Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवारियों से भरी बस सड़क पर धंसी, यात्री रहे परेशान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 01 Nov 2017 08:51 PM (IST)

    रुड़की में सवारियों से भरी रोडवेज की एक बस सड़क पर धंस गई। काफी प्रयासों के बाद भी जब बस नहीं निकली तो सवारियों को दूसरी बस से कोटद्वार भेजा गया।

    सवारियों से भरी बस सड़क पर धंसी, यात्री रहे परेशान

    रुड़की, [जेएनएन]: सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क की ठीक से मरम्मत न होने से वाहन चालकों को भी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। हाइवे पर सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर धंस गई। इससे इसके यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीबी की ओर से सड़क की खुदाई के बाद ठीक से मरम्मत नहीं की गई। सुबह उत्तराखंड रोडवेज की एक बस देहरादून से रुड़की होते हुए कोटद्वार जा रही थी। रामपुर चुंगी के समीप यह बस सड़क पर धंस गई। इस दौरान यात्री भी परेशान रहे। काफी प्रयासों के बाद भी जब बस टस से मस नहीं हुई तो यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।  

    इसके साथ ही दो ट्रक भी सड़क पर धंस गए। पुहाना से एक क्रेन मंगवाकर बस को करीब एक घंटे बाद निकाला गया। बस के धंसने से हाईवे पर जाम लगा रहा। 

    यह भी पढ़ें: खार्इ में गिरी सवारियों से भरी मैक्स, पांच घायल 

    यह भी पढ़ें: सवारियों से भरी बोलेरो गिरी खार्इ में, तीन लोग गंभीर रूप से घायल