Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार गई युवती पर बदमाशों ने किया ब्‍लेड से हमला, किया घायल

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 04:12 PM (IST)

    एक युवती बाजार सामान लेने गई थी। तभी एक दुकान के समीप कुछ युवकों ने उसे रोक दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती उस पर ताबड़तोड़ ब्‍लेड से हमला कर दिया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: धर्मनगरी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े सरे बाजार वे हमला करने से बाज नहीं आ रहे। यहां एक युवती बाजार सामान लेने आई थी। तभी कुछ युवकों ने ब्लेड से पीडि़ता पर हमला कर लिया। यह सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई समझ पाता इससे पहले बदमाश वारदात को अंदाम दे गए।
    जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कटोरबन निवासी अलीना (30 वर्ष) एक अन्य महिला के साथ बाजार घूमने आई थी। एक दुकान के सामने कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और आंव देखा न तांव, जेब से ब्लेड निकालकर अलीना पर हमला बोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-'उसकी शादी हो गई तो मेरा दिल टूट गया' लिखकर जिंदगी छोड़ गया युवक
    अलीना ने किसी तरह बदमाशों से खुद को बचाने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते वे हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए। घटना के बाद से अलीना खौफ में है। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।

    पढ़ें: महिला ने किया इतना तंग, युवक ने दे दी जान
    सीओ जेपी जुयाल ने बताया कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी पता नहीं चल पा रहा है कि महिला पर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया या कोई वजह रही।
    बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों का हुलिया निकाल रही है। ज्वालापुर पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

    पढ़ें:-मैनपुरी से भागी विवाहिता, हरिद्वार में गंगा में लगाई छलांग फिर...

    comedy show banner
    comedy show banner