भाजपा-आरएसएस नहीं धर्माचार्य बनाएंगे राम मंदिर
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नहीं बना सकते हैं। राम मंदिर तो धर्माचार्य ही बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने नये अखाड़ा परिषद को मन्याता भी दी। साथ ही कहा नरेंद्र गिरी ही परिषद के अध्यक्ष हैं।
हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा नहीं बना सकते हैं। राम मंदिर तो धर्माचार्य ही बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने नये अखाड़ा परिषद को मन्याता भी दी। साथ ही कहा नरेंद्र गिरी ही परिषद के अध्यक्ष हैं।
गुरुवार को कनखल स्थित शंकराचार्य मठ (शंकराचार्य निवास) में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाना आरएसएस और भाजपा के बस का नहीं है। अब धर्माचार्यों को ही इस दिशा में पहल करनी होगी। वे ही राम मंदिर का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबर के आने के प्रमाण नहीं हैं। राम मंदिर निर्माण की बात मुस्लिम विरोधी नहीं है।
इस दौरान उन्होंने नए अखाड़ा परिषद को मान्यता देते हुए कहा कि ज्ञान दास नहीं नरेंद्र गिरी ही परिषद के अध्यक्ष हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में बन रहे बांधों का विरोध किया। उन्होंने स्कूलों में गीता पढ़ाए जाने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।