Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य बालकृष्ण ने प्रदेश सरकार पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2015 02:03 PM (IST)

    पुत्र जीविक औषधि मामले में पीएंडडीटी एक्ट उल्लंघन के मामले में फंसने पर योगगुरु बाबा रामदेव के बाद अब उनके सहयोगी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें और उनके संस्थान को प्रताडि़त कर रही हैं।

    हरिद्वार। पुत्र जीविक औषधि मामले में पीएंडडीटी एक्ट उल्लंघन के मामले में फंसने पर योगगुरु बाबा रामदेव के बाद अब उनके सहयोगी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उन्हें और उनके संस्थान को प्रताडि़त कर रही हैं।
    आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि योगगुरु बाबा रामदेव और उनके निर्देशन में पतंजलि योगपीठ और उसके प्रकल्प देश व समाज निर्माण की दिशा में पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। इसके माध्यम से देश में उत्कृष्ट शिक्षा, दवा, इलाज उपलब्ध कराने और स्वदेशी को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।
    साथ ही वहीं बड़े पैमाने पर बेरोजगारी के अभिशाप से जूझ रहे देश के युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि प्रदेश के विकास में भी सहायक है।
    उन्होंने आरोप लगाया कि देश निर्माण में इतना महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार उन्हें और उनके संस्थानों को प्रोत्साहित करने की बजाय प्रताड़ित करने में लगी है। इस तरह की बातों से वे न तो घबराने वाले हैं और न ही डरने वाले। वह हर तरह की परीक्षा देने को तैयार हैं।
    पढ़ें-पतंजलि विवि में नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें