Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी करके भागा एक दोस्‍त, दूसरे ने साल भर मजदूरी करके चुकाया कर्ज

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 06:45 AM (IST)

    रुड़की में एक दोस्‍त ने दूसरे को धोखा दिया और लाखों रुपये चोरी कर चंपत हो गया। लेकिन दूसरे ने एक साल तक मजदूरी करके उसके द्वारा की गई चोरी की रकम चुकाई।

    रुड़की, [जेएनएन]: रुड़की में दोस्ती और धोखे का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ठेके पर क्रशर चलाने वाले युवक का दोस्त मालिक के दो लाख रुपये लेकर चंपत हो गया। उस रकम को चुकाने के लिए युवक ने एक साल तक मजदूरी की और कर्ज चुकाया। अब वह युवक इंसाफ मांग रहा है।
    जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी कमरेज ने दो साल पहले महाराष्ट्र के मालवाड़ी निवासी नील खरे का क्रशर ठेके पर लिया था। कमरेज के मुताबिक उसके लंढौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी ठेके में शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नकदी गायब करने के दो आरोपी धरे
    बताया कि पिछले साल उसका दूसरा साथी क्रशर के 2 लाख रुपये की रकम लेकर फुर्र हो गया। इसके बाद वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर देता उससे पहले ही क्रशर मालिक ने उसे बंधक बना लिया।

    पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
    एक साल तक क्रशर पर काम कराने के बाद उसे रकम वसूल की गई। रकम वसूलने के बाद उसे छोड़ दिया गया। सफरपुर निवासी कमरेज वापस लौटा और गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी।
    एसएसआइ रणवीर चौहान ने बताया कि पुलिस को कमरेज की तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस लंढौरा क्षेत्र के फरार युवक की तलाश कर पूछताछ करेगी। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।

    पढ़ें: दस का नोट थमाकर बच्ची को खेत में ले गया दरिंदा, कैसे बची जानिए