Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खनन से भरे ट्रेक्टर ने महिला को कुचला, मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 10:34 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, हरिद्वार: मंगलवार देर शाम थाना पथरी के गांव बट्टीपुर में खनन भरी ट्रेक्टर ट्राली ने बा

    संवाद सहयोगी, हरिद्वार: मंगलवार देर शाम थाना पथरी के गांव बट्टीपुर में खनन भरी ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बच्चा घायल हो गए। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ लक्सर विजेंद्र रौतेला और एसओ पथरी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर शाम थाना लक्सर के गांव सुल्तानपुर निवासी डॉ. राकेश अपनी पत्नी पचास वर्षीय गीता और बच्चे के साथ हरिद्वार से बाइक पर घर लौट रहा था कि बट्टीपुर के पास एक डंपर आ गया। इसी दौरान डंपर ने बाइक सवारों को बचाने का प्रयास किया तो सामने से आ रही खनन से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डॉ. राकेश और उसका बेटा घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो सीओ लक्सर विजेंद्र रौतेला और एसओ पथरी चंद्रभान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में लगी थी।