Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांवड़ मेले को पांच स्पेशल ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 09:05 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, हरिद्वार : कांवड़ मेले में पांच कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें एक से 12 अगस

    संवाद सहयोगी, हरिद्वार : कांवड़ मेले में पांच कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें एक से 12 अगस्त तक संचालित होंगी। मेले में बढ़ने वाली भीड़ व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ज्वालापुर व मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन अधीक्षक एमके ¨सह ने बताया कि कांवड़ मेले में ऋषिकेश-हरिद्वार, बरेली-हरिद्वार व दिल्ली से हरिद्वार तीन ट्रेनें अतिरिक्त चलाई जाएंगी। ट्रेन नम्बर 4609-10 ऋषिकेश हरिद्वार एक से 12 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन ऋषिकेश से सुबह 9:25 पर चलकर हरिद्वार 10:30 मिनट पर पहुंचेगी। यही ट्रेन हरिद्वार से 1:35 पर चलकर 2:40 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। ट्रेन नम्बर 4369-70 बरेली से हरिद्वार के लिए संचालित होगी। जो बरेली से चलकर 2 अगस्त की रात 10:10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 3 अगस्त को सुबह 4 बजे बरेली के लिए रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 9 अगस्त को दोबारा निर्धारित समय पर हरिद्वार पहुंचेगी तथा 10 अगस्त की सुबह 4 बजे बरेली के लिए रवाना होगी। ट्रेन नम्बर 4059-60 दिल्ली से हरिद्वार के लिए चलेगी। यह ट्रेन 1 से 12 अगस्त तक संचालित होगी। ट्रेन वाया गजरौला, मौजमपुर, लक्सर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से रात 10:10 पर चलकर हरिद्वार सुबह 5:10 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी उसी दिन सुबह 6:45 पर होगी। गाड़ी नम्बर 74022-23 दिल्ली से हरिद्वार के लिए चलेगी। यह ट्रेन वाया शामली होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन दिल्ली से शाम 6:55 पर चलकर हरिद्वार रात 1:50 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन की वापसी उसी दिन दोपहर 2:05 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन नम्बर 74001-2 दिल्ली हरिद्वार के लिए चलेगी। यह ट्रेन वाया सहारनपुर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 4:45 पर चलकर हरिद्वार रात को 12:45 पर पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर को 1:10 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी। स्टेशन अधीक्षक श्री ¨सह ने बताया कि गाड़ी नम्बर 54342 देहरादून-सहारनपुर डीएलएस, गाड़ी नम्बर 9031-32 अहमदाबाद मेल, गाड़ी नम्बर 4113-14 ¨लक एक्सप्रेस, गाड़ी नम्बर 4609-10 हेमकुंड एक्सप्रेस व गाड़ी नम्बर 4511-12 गंगा नगर एक्सप्रेस ट्रेन आदि के स्टॉपेज ज्वालापुर व मोतीचूर स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए किए गए हैं।

    हरिद्वार ऋषिकेश के बीच आज रद रहेगी ऋषिकेश-बांदीकुई ट्रेन

    स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि गाड़ी नम्बर 54483 पैसेंजर हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए आज मंगलवार को कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन रोजाना सुबह 10:45 मिनट पर हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करती है। उसके बाद ऋषिकेश से यही ट्रेन नम्बर 54464 बनकर ऋषिकेश से बांदीकुई के लिए रवाना होती है लेकिन रायवाला में ट्रैफिक ब्लाक होने के कारण यह ट्रेन मंगलवार को हरिद्वार से ही सीधे 54464 नम्बर गाड़ी बनकर बांदीकुई के लिए अपने निर्धारित समय पर रवाना होगी।