Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में आज करवट बदलेगा मौसम, वर्षा के हैं आसार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 11:46 AM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य से गुजरने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज शाम से 48 घंटे आगे बारिश के आसार बन रहे हैं।

    Hero Image

    देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य से गुजरने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज शाम से 48 घंटे आगे बारिश के आसार बन रहे हैं। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा व बर्फ पड़ने की संभावना है।
    सूबे में इन दिनों बदरा मेहरबान है। शनिवार, रविवार और सोमवार को चोटियों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में हुई बारिश के बाद पारे पर खासा अंकुश लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदानी क्षेत्रों में वातावरण में महसूस हो रही गर्माहट से निजात मिली है। अब मौसम फिर से करवट बदलने जा रहा है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में प्रवेश कर रहा है। इसके चलते बादलों की आवक शुरू हो गई है।

    आज शाम से इनके राज्य में कुछ स्थानों खासकर पर्वतीय जिलों में बरसने के आसार भी हैं। उन्होंने बताया कि 18 और 19 मार्च को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। परिणामस्वरूप होली तक तापमान सामान्य के करीब बने रहेंगे।

    देहरादून में भी वर्षा की संभावना
    मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। शाम अथवा रात में कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने अथवा हल्की वर्षा हो सकती है।
    पढ़ें:-कैलास मानसरोवर यात्रा 12 जून से होगी शुरू, 15 अप्रैल से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन