Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मौसम ने बदली करवट, राजधानी समेत अन्‍य जगह तेज बारिश शुरू

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 03:50 PM (IST)

    उत्‍तराखंड की राजधानी समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। राजधानी में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे ठंड का अहसास फिर लौट आया। तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में कई जगह बिजली बाधित हो गई ।

    देहरादून। राजधानी समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। राजधानी समेत अन्य जगहों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इससे ठंड का अहसास फिर लौट आया। तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में कई जगह बिजली बाधित हो गई । उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री, यमुनोत्री, डोडीताल व हरकी दून में हल्की हल्की बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    राजधानी में बीते रोज सुबह से मौसम अठखेलियां करता नजर आ रहा था। कभी बादल छाए हुए दिखे तो कभी बादलों की ओट से सूर्य देव बीच-बीच में दर्शन दे रहे थे, लेकिन देर शाम अचानक मौसम ने तेजी से करवट बदली और आसमान बादलों से ढक गया। इसी के साथ तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई।

    तेज हवाओं को देखते हुए एहतियातन कमोबेश पूरे शहर में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। वहीं, कई जगह टहनियों के गिरने से भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इसी के चमोली उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 व 13 मार्च को हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी किया है।

    इसकी जानकारी मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने दी है। उधर, पिथौगराढ़ जिले में आज सुबह से बारिश हो रही है। हिमालय की ऊंची चोटियों में भारी हिमपात के चलते उच्च हिमालयी भूभाग में प्रसाशन ने अलर्ट जारी। क्षेत्र में आवाजाही नहीं करने के निर्देश दे दिए गए है।
    पढ़ें:-लैंड करते समय एयरफोर्स के चार्टर प्लेन का टायर फटा, बाल-बाल बचे सेना के सात आला अधिकारी

    comedy show banner