Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरी, आठ लोगों की मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 05:02 PM (IST)

    देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र के खुणा में बीती रात एक यूटिलिटी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।

    विकासनगर, [जेएनएन]: विकासनगर से सवारियां लेकर जौनसार बावर इलाके में खुणा गांव जा रही युटिलिटी बीती रात नागथात मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क किनारे पुश्ता धंसने से युटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी। उसमें सवार तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए, खाई में सवारियां कई मीटर दूर छिटक गईं। आज तड़के प्रशासन के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने खाई से शव और घायलों को बाहर निकाल लिया था। प्रशासनिक टीम के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।

    PICS: चकराता में युटिलिटी खाई में गिरी, आठ की मौत

    पढ़ें:-रुद्रप्रयाग में आल्टो कार खाई में गिरी, तीन घायल
    घटनाक्रम के अुनसार बीत रात युटिलिटी यूके16सीए-0249 विकासनगर से सवारी लेकर जौनसार के खुणा गांव के लिए रवाना हुई। नागथात मार्ग पर खुणा गांव से कुछ पहले अचानक सड़क का पुश्ता धंसने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में लुढ़कने के बाद यमुना नदी में जा समाई। पता चलने पर आसपास के लोग रात ही मौके पर पहुंचे, लेकिन बारिश और अंधेरा होने की वजह से खाई में उतरना संभव नहीं हुआ। आज सुबह प्रशासन के पहुंचने से पहले ग्रामीण रेस्क्यू कर चुके थे।
    हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल लाया गया। यहां से दो को महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    घायलों में एक ही परिवार के छह लोग
    घायलों में एक परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर डाक्टरों की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम कर लिया है।
    मृतकों की सूची-
    चालक अंकित (20 वर्ष) पुत्र खजान सिंह
    सुमन देवी (25 वर्ष) पत्नी विजय
    कु. आस्था (08 वर्ष) पुत्री विजय
    - तारो देवी (30 वर्ष) पत्नी पिरमू (उपरोक्त सभी निवासीगण ग्राम खुन्ना-कालसी)
    - फंसी दास (60 वर्ष) पुत्र गंगराम निवासी कचटा-कालसी
    - मीरा देवी (35 वर्ष) पत्नी मायाराम निवासी उभौ
    - कु. किरण (13 वर्ष) पुत्री बचनलाल
    - शुभम (08 वर्ष) पुत्र बचनलाल निवासी क्यारी गांव-कालसी


    घायलों की सूची-
    पिरमू पुत्र मुन्नादास
    नवीन पुत्र पिरमू,
    कु. मीनू पुत्री पिरमू
    माउल पुत्र पिरमू
    श्यामलाल पुत्र मुन्नादास
    रोहित पुत्र मुन्नादास (उपरोक्त सभी निवासी ग्राम खुन्ना-कालसी)
    मीरा पत्नी शोभाराम निवासी उभौ-कालसी
    गुड्डूदास पुत्र आलमू निवासी खुन्ना-कालसी
    कु. शिक्षा पुत्री कृपाराम निवासी क्यारी-कालसी

    पढ़ें:-बीमार को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में गिरी कार, दो की मौत