Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया साथ और कर डाली ऐसी वारदात...

    देहरादून के विकासनगर में एक युवक नाबालिग किशोरी को बहला कर अपने साथ ले गया और उसे कमरे में कैद कर दुष्‍कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    By Thakur singh negi Edited By: Updated: Sun, 22 May 2016 09:06 PM (IST)

    जेएनएन विकासनगर(देहरादून)। एक युवक ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर कैद कर लिया। उसके बाद आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बेखौफ घूम रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।

    विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने हरबर्टपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को आरोपी के चंगुल से मुक्त करा दिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:- देवी मां के दर्शन को आई नवविाहिता के साथ वनकर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत...

    कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की 20 मई की रात को घर से अचानक गायब हो गई थी, परिजनों ने आस पास तलाश करने के बाद भी न मिलने पर मामला पुलिस के संज्ञान में डाला। इसी दौरान लड़की की मां को पता चला कि विक्की पुत्र सेमुअल निवासी मार्कटंडेल उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया है।

    पढ़ें:- मूक बधिर किशोरी भटक कर पहुंची किच्छा

    नाबालिग की मां की ओर से विक्की के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। तभी आज पुलिस के मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी विक्की हरबर्टपुर चौक पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है, जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। कोतवाली के एसएसआई अरविंद कुमार के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं किशोरी काफी डरी व सहमी है और अभी कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही है।

    पढ़ें:- छात्रा से दुष्कर्म मामले में नया मोड़