अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया किशोर, मौके पर हुई मौत
देहरादून के डोईवाला में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
डोईवाला, [जेएनएन]: शुक्रवार सुबह मिश्रा वाला मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार तड़के चार बजे मिश्रावाला मुख्य हाईवे देना बैंक के समीप की है। टोंग्या निवासी अजय (14 वर्ष) पुत्र आनंद मिस्टरवाला टोंग्या से स्कूटी के जरिये लच्छीवाला की ओर जा रहा था।
इस बीच देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और विपरीत दिशा में जा रहे किशोर अजय को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।