सौतेली मां ने किया परेशान, उड़ीसा से दून पहुंचा युवक
सौतेली मां से परेशान होकर ओडिशा का एक यवक घर छोड़कर भाग निकला और भटकते-भटकते देहरादून पहुंच गया।
देहरादून[जेएनएन]: सौतेली मां से परेशान होकर ओडिशा का एक यवक घर छोड़कर भाग निकला और भटकते-भटकते देहरादून पहुंच गया। जिसके बाद यह युवक राजपुर पुलिस को सहस्रधारा के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है। वह ओडिशा से दून के लिए रवाना हो चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक सहस्रधारा में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल दीपक कुमार को एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखार्इ दिया। कॉन्स्टेबल ने युवक से जब पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता बताने से कतराने लगा।
इसके बाद कॉन्स्टेबल उसे लेकर राजपुर थाने पहुंचा, जहां एलआइयू ने पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि किशोर का नाम गुरु प्रसाद (17 वर्ष) है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रदीप कुमार निवासी भीमदेंगी पुराना पोस्ट ऑफिस लेन-एआइआर फील्ड जिला खुर्दा भुवनेश्वर (ओडिशा) ने दो शादी की हैं। सौतेली मां उसे बहुत परेशान करती है। इससे परेशान होकर वह घर से भाग निकला और देहरादून आ गया।
वहीं जांच में पता चला कि एआइआर फील्ड थाने में 11 जुलाई को गुरु की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दे दी है। युवक के परिजन देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।