Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौतेली मां ने किया परेशान, उड़ीसा से दून पहुंचा युवक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 05:00 PM (IST)

    सौतेली मां से परेशान होकर ओडिशा का एक यवक घर छोड़कर भाग निकला और भटकते-भटकते देहरादून पहुंच गया।

    सौतेली मां ने किया परेशान, उड़ीसा से दून पहुंचा युवक

    देहरादून[जेएनएन]: सौतेली मां से परेशान होकर ओडिशा का एक यवक घर छोड़कर भाग निकला और भटकते-भटकते देहरादून पहुंच गया। जिसके बाद यह युवक राजपुर पुलिस को सहस्रधारा के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है। वह ओडिशा से दून के लिए रवाना हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक सहस्रधारा में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल दीपक कुमार को एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखार्इ दिया। कॉन्स्टेबल ने युवक से जब पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता बताने से कतराने लगा। 

    इसके बाद कॉन्स्टेबल उसे लेकर राजपुर थाने पहुंचा, जहां एलआइयू ने पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि किशोर का नाम गुरु प्रसाद (17 वर्ष) है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रदीप कुमार निवासी भीमदेंगी पुराना पोस्ट ऑफिस लेन-एआइआर फील्ड जिला खुर्दा भुवनेश्वर (ओडिशा) ने दो शादी की हैं। सौतेली मां उसे बहुत परेशान करती है। इससे परेशान होकर वह घर से भाग निकला और देहरादून आ गया। 

    वहीं जांच में पता चला कि एआइआर फील्ड थाने में 11 जुलाई को गुरु की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दे दी है। युवक के परिजन देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: मामूली डांट पर अंधेरे में घर से निकलकर बस पर चढ़ी मासूम

    यह भी पढ़ें: मायके जा रही विवाहिता बाइक से कूद पहुंची पुलिस चौकी

    पढ़ें: दुल्हन करती रह गई बरात का इंतजार, दूल्हा हो गया फरार