Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में गर्मी अब ढाएगी सितम, पारा मारेगा उछाल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 05:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है। यानी, गर्मी अब सितम ढाएगी।

    उत्तराखंड में गर्मी अब ढाएगी सितम, पारा मारेगा उछाल

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में पारे की उछाल से फिलहाल निजात मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि, शनिवार को पहाड़ और मैदान दोनों जगह पारा स्थिर बना रहा, लेकिन मौसम विभाग की मानें अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है। यानी, गर्मी अब सितम ढाएगी। लिहाजा, अचानक तापमान बढ़ने के मद्देनजर सेहत को लेकर सजग रहने की जरूरत है।
    उछलता पारा इन दिनों हर किसी को चकित किए हुए है। हालांकि, गुरुवार और फिर शुक्रवार को पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हुई हल्की बर्फबारी के असर के फलस्वरूप शनिवार को पारा स्थिर बना रहा। हालांकि, अभी भी यह सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है। 
    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि पारे में उछाल का क्रम अभी बना रहेगा। उन्होंने बताया कि रविवार से पारा फिर उछलेगा और 29-30 मार्च तक मैदानी क्षेत्रों में 36-37 और पर्वतीय इलाकों में 28-29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
    जंगल के लिए खतरे की घंटी
    पारे की लगातार उछाल जंगलों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। वजह ये कि जंगलों में अब तक बरकरार नमी धीरे-धीरे सूख रही है। ऐसे में सूरज की तपिश से पारा चढऩे पर वनों में आग का खतरा भी बढ़ गया है।
    पारे की उछाल
    • देहरादून-32.9
    • पंतनगर-33.8
    • मुक्तेश्वर-24.7
    • नई टिहरी-23.8

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें