Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार खाई में गिरी, दिल्ली के एक छात्र की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 18 Nov 2017 10:49 PM (IST)

    देर रात कंडोली प्रेमनगर में एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार दिल्ली निवासी एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

    कार खाई में गिरी, दिल्ली के एक छात्र की मौत

    देहरादून, [जेएनएन]: देर रात कंडोली प्रेमनगर में एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार दिल्ली निवासी एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक छात्र दून स्थित पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में पढ़ता था, जबकि घायल दोनों छात्र भी इसी विश्वविद्यालय में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बाद तीन छात्र वापस कार से अपने हॉस्टल कंडोली की ओर से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि कंडोली के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 

    स्थानीय लोगों की मदद से तीनों छात्रों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां उपचार के दौरान एक छात्र प्रज्वल नागिया पुत्र राजीव नागिया निवासी न्यू राजेन्द्र नगर एक ब्लॉक नई दिल्ली की मौत हो गई। मृतक यूनिवर्सिटी में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। 

    दुर्घटना में घायल दो छात्र निखिल त्यागी पुत्र अतुल त्यागी निवासी कल्याण नगर मेरठ व अनुज सिंघल पुत्र गौतम निवासी चंदर नगर सहारनपुर (उप्र) का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी प्रेमनगर मुकेश त्यागी ने बताया कि मृतक व घायल छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: बस और टेंपो की टक्कर में एक महिला की मौत, 13 महिलाएं घायल

    यह भी पढ़ें: कार खाई में गिरी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत

    यह भी पढ़ें: गहरी खार्इ में गिरी मैक्स, सवार सभी लोग घायल