Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 06:40 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। सूबे की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। बीते रोज बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हिमपात हुआ।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड में चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम की बदली करवट के साथ ही सूबे में चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला फिर से प्रारंभ हो गया है। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। यही नहीं, पिथौरागढ़ जिले में भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में भी हिमपात हुआ। उधर, मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पांच जिलों में भी हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यभर में लगभग सभी इलाकों में कहीं आंशिक तो कहीं घने बादल छाये रहे। चमोली जिले में मेघों ने निराश नहीं किया और फिर बदरीनाथधाम, हेमकुंड साहिब समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जो रुक-रुककर देर शाम तक चलता रहा।

    यही नहीं गोपेश्वर समेत कुछेक क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जिले में दारमा, व्यास और मल्ला जोहार क्षेत्र के साथ ही मुनस्यारी के खलिया टॉप में भी हिमपात हुआ।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की चोटियों पर आज फिर हिमपात के आसार

    पंचाचूली, हंसालिंग, राजरंभा, नंदाकोट सहित सभी चोटियों पर दिनभर हिमपात होता रहा। व्यास घाटी में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में छियालेख से आगे हिमपात जारी है। यही नहीं, सूबे में शीतलहर भी बरकरार है।

    उधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सूबे में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में खिली धूप, न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक पहुंचा