राइजिंग स्टार व बिहार टाइगर की क्रिकेट में शानदार जीत
प्रेमनगर स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार ने एफआरआइ को 38 रन से शिकस्त दी। दूसरे मैच में बिहार टाइगर ने स्टार नाइट इलेवन को हराया।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रेमनगर स्पोर्टस क्लब की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार ने एफआरआइ को 38 रन से शिकस्त दी। दूसरे मैच में बिहार टाइगर ने स्टार नाइट इलेवन को 47 रन से हराया।
दशहरा ग्राउंड प्रेमनगर में चल रहे टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार व एफआरआइ के बीच पहला मैच खेला गया। राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 86 रन बनाए। आकाश ने 34, संजय ने 19 व विशाल ने नाबाद 24 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफआरआइ की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 48 रन ही बना सकी। दीपक ने सर्वाधिक 10 रन का योगदान दिया। राइजिंग स्टार के लिए शुभम ने तीन विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच बिहार टाइगर व स्टार नाइट इलेवन के बीच खेला गया। बिहार टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाए। साहिल ने 12 व प्रदीप ने 10 रन बनाए। स्टार नाइट इलेवन के बबलू ने तीन विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार नाइट इलेवन की टीम 10.3 ओवर में 34 रन पर ढेर हो गई। बिहार टाइगर के लिए चार विकेट चटकाने वाले अनिकेत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: विराट के कोच बोले, हर बार 900 रन नहीं बनाएंगे कोहली
यह भी पढ़ें: फ्रांस में चमक बिखेरने को तैयार देहरादून के अनु कुमार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड गोल्ड कप 19 से, नामी क्रिकेटर बिखेरेंगे जलवा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।