Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में धूमधाम के मनाया गणतंत्र दिवस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jan 2016 01:50 PM (IST)

    समूचे उत्तराखंड में गंणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी देहरादून में मुख्य समारोह परेड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल केके पाल ने ध्वजारोपण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।

    देहरादून। समूचे उत्तराखंड में गंणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजधानी देहरादून में मुख्य समारोह परेड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल केके पाल ने ध्वजारोपण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।
    इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।
    समारोह में पुलिस बैंड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।
    परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मेयर (महापौर) देहरादून श्री विनोद चमोली, मुख्य सचिव श्री शत्रुघ्न सिंह, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव श्री अरूण कुमार ढौंडियाल, डीजीपी.बीएस सिद्धू सहित पुलिस तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि, नागरिक भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने देश की आजादी के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। साथ ही पूरे राज्य की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
    इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य के सभी नागरिकों का आह्वाहन करते हुए कहा कि इस गौरवशाली दिवस की रक्षा करते हुए राज्य में अमन-चैन का वातावरण बनाकर अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार राज्य को नई प्रगति की ओर ले जाने में सहयोग करें।
    इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव राज्यपाल अरूण कुमार ढौंडियाल, राज्यपाल के विधिक सलाहकार विवेक भारती शर्मा, परिसहाय जन्मेजय खंडूरी एवं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत सहित राजभवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
    वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री आवास व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में ध्वजारोहण किया। इससे पहले सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली।

    उधर, परेड मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो को सम्मानित करने के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए मुख्य सचिव को समिति बनाने के निर्देश भी दिए।

    नैनीताल में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नैनीताल स्थित फ्लैट मैदान में मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने ध्वजारोपण कर उत्तराखंडवासियों का आह्वान किया कि देश के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाए रखने के लिए वे पर्यावरण की रक्षा में अपना अहम योगदान दें।
    पढ़ें-उत्तराखंड में संदिग्धों की सूचना पर अलर्ट, स्कैच जारी, पिथौरागढ़ से चार पकड़े