Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में बारिश, बदरीनाथ में बर्फबारी, गौरीकुंड हाईवे फाटा के आगे बंद

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 08:07 PM (IST)

    आज मौसम के बदले मिजाज से केदारनाथ समेत पूरे जिले में बारिश हुई, जबकि बदरीनाथ में हल्‍की बर्फबारी हुई।

    Hero Image

    देहरादून। आज मौसम के बदले मिजाज से केदारनाथ समेत पूरे जिले में बारिश हुई, जबकि बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी हुई। उधर, बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाइवे फाटा से 10 किमी आगे सोनप्रयाग के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया।

    पढ़ें:-चारधाम यात्रा में खलल डाल सकता है मौसम, 10 जून को हो सकती भारी बारिश
    आज सुबह के समय केदारनाथ में मौसम साफ था, लेकिन दोपहर 12 बजे बाद बारिश शुरू हो गई। जो देर शाम तक जारी रही। गौरीकुंड हाईवे पर मलबा आने से बंद होने से दोनों और वाहनों की कतारें लग गई।
    इससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। मार्ग खोलने के लिए लोनिवि एनएच की मशीनें मौके पर पहुंच गई है। तथा मलबा के सफाई कार्य में जुटी हुई हैं। देर सांय तक भी हाईवे को नहीं खोला जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में सात से नौ जून को भारी बारिश की चेतावनी

    उधर केदारनाथ में रविवार दोपहर 12 बजे बाद तेज बारिश के बीच 5036 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं केदारनाथ के लिए 44 सौ यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। बाबा केदार के दर्शन किए। जिसमें 2641 पुरुष, 2289 महिलाएं, 106 बच्चे शामिल हैं। कपाट खुलने से अब तक 187962 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीं गौरीकुंड से 4410 यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई।

    पढ़ें:-गंगा का अहम जल स्रोत डुकरानी ग्लेशियर खतरे में, पिघलने की दर 14 फीसद बढ़ी