बारिश के दौरान इस स्कूल में हुई पत्थरों की बरसात
शुक्रवार देर रात हुई भारी वर्षा के चलते नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में कई जगह चट्टाने टूट गई। यही नहीं एक स्कूल में पहाड़ी से पत्थरों की जमकर बारिश हुई।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: शुक्रवार देर रात हुई भारी वर्षा के चलते नरेंद्र नगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र में कई जगह चट्टाने टूट गई। यही नहीं एक स्कूल में पहाड़ी से पत्थरों की जमकर बारिश हुई। गनीमत थी कि रात को यह वाक्या हुआ, जिससे किसी जन की हानी नहीं हुई।
अतिवृष्टि से कई स्थानों पर कुदरत ने जमकर कहर बरपाया। इससे नदी और बरसाती नाले भी उफान पर आ गए। यही नहीं खेतों और घरों में मलबा आ गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।
पढ़ें:-धारी झूला पुल का निर्माणाधीन सपोर्टिंग पिलर अलकनंदा में गिरा
नरेंद्रनगर के मंजियाड़ी गांव में प्राथमिक विद्यालय के मैदान पर रात पहाड़ी से पत्थरों की जमकर बारिश हुई। बड़े-बड़े बोल्डर मैदान में आ गए।
पढ़ें:-पूरे उत्तराखंड में हो रही बारिश, बदरीनाथ हाईवे बंद
गनीमत यही कि यह घटना रात को हुई और वहां कोई नहीं रहता है। इन पत्थरों से विद्यालय प्रांगण का बड़ा हिस्सा टूट गया। इसके साथ विद्यालय का शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।