पीएम मोदी के सामने रखा भविष्य की सुरक्षा का खाका
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।
देहरादून, [जेएनएन]: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पहली आर आयोजित संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर देश की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेना अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सैन्य कमांडरों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया। कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सेना के आधुनिकीकरण में तेजी लाने का आह्वान किया।
चुनाव आयोग की सशर्त अनुमति के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई बहुप्रतीक्षित कॉन्फ्रेंस को लेकर बेहद गोपनीयता बरती गई। देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को देखते हुए मीडिया को इससे दूर रख प्रेस ब्रीफिंग से भी परहेज किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के वीर सपूत ने बढ़ाया मान, ले. जनरल बिपिन रावत बने उप सेना प्रमुख
सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार कॉन्फ्रेंस में उच्च रक्षा प्रबंधन में सुधार की जरूरत पर जोर दिया गया। सूत्रों के अनुसार करीब छह घंटे चली कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और रक्षा मंत्रालय की ओर से चीफ ऑफ स्टाफ समिति के स्थायी चेयरमैन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
यह पद सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख के बराबर होगा। सूत्रों की मानें तो कमांडर्स के साथ चर्चा में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ संबंध, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात और सुमद्री सीमा पर चीन के साथ संबंधों का मामले भी उठे।
PICS संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने दून पहुंचे मोदी
इससे पहले सुबह करीब नौ बजे पीएम मोदी वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट और यहां से हेलीकॉप्टर से आइएमए पहुंचे। आइएमए में उन्होने सबसे पहले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की माटी से निकले हैं एक नहीं कई वीर सपूत
इसके बाद मोदी आइएमए के चैटवुड ड्रिल स्क्वायर पहुंचे। यहां थल सेना, वायु सेना व नौसेना की संयुक्त टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान उनके साथ थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, वायु सेना प्रमुख बीएस धनोवा व नौ सेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा मौजूद रहे। युवा जेंटलमैन कैडेट्स भी इस मौके के साक्षी बने। बाद में उन्होंने कैडेट्स से भी मुलाकात की। शाम करीब पौने चार बजे प्रधानमंत्री लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।