राष्ट्रपति बोले, रियल लाइफ में वनों की चुनौतियों से निपटने को बनाएं रणनीति
राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी का उत्तराखंड दौरा आज से शुरू हो गया। उन्होंने आइजीएनएफए के दीक्षांत समारोह में पास आउट होने वाले अधिकारियों को डिप्लोमा व अवार्ड भी प्रदान किए।
देहरादून, [जेएनएन]: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) के सत्र 2015-17 के दीक्षांत समारोह से पास आउट होकर भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के 45 युवा अधिकारी देश के वनों की कमान संभालने के लिए तैयार हो गए। इन्हें राज्य कैडर भी आवंटित किए जा चुके हैं। जिम्मेदारी के निर्वहन से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दीक्षांत समारोह में युवा अधिकारियों में जोश भरा और वन प्रबंधन पर नसीहत भी दी।
अकादमी के सर्वोत्तम प्रशिक्षु अधिकारी का अवार्ड मध्य प्रदेश कैडर के पुनीत गोयल को मिला। वहीं, बेस्ट ऑल राउंड फॉरेस्टर का अवार्ड तमिलनाडु कैडर की थेनमोझी वी व कोर फॉरेस्ट्री विषय में टॉपर का खिताब मध्य प्रदेश कैडर के नवीन गर्ग को मिला। भारतीय वन सेवा के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ ही भूटान के दो अधिकारी भी दीक्षांत समारोह में पास आउट किए गए।
शुक्रवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) के दीक्षांत सभागार में दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि प्रशिक्षु अधिकारियों के रूप में उन्होंने वनों की तमाम चुनौतियों के बारे में पढ़ा होगा, मगर अब युवा अधिकारी के रूप में रियल लाइफ में भी वनों की चुनौतियों से निपटने को तैयार रहना होगा। जिस तरह से विश्वभर में जलवायु परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है, उससे वन प्रबंधन को और पुख्ता करने की जरूरत है।
हालांकि वन प्रबंधन में तकनीक का बेहद अहम रोल हो गया है और आज अधिकारी इसमें निपुण भी साबित हो रहे हैं। नए अधिकारियों से देश को यही अपेक्षा है कि वह वन प्रबंधन में तकनीक का प्रभावी तरीके से प्रयोग करें। राष्ट्रपति ने देश को जैव विविधता के मामले में धनी बताते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों में वनावरण में 64.2 मिलियन हेक्टेयर का इजाफा हुआ है और इसे निरंतर संवर्धित किए जाने की भी जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने पास आउट होने वाले अधिकारियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र व विभिन्न अवार्ड प्रदान किए।
उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. केके पाल ने देश के वनों की कमान संभालने के लिए तैयार युवा अधिकारियों को वनों पर आश्रित स्थानीय समुदाय के हितों की रक्षा करते हुए वन प्रबंधन की सीख दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पास आउट होने जा रहे प्रशिक्षु अधिकारियों को सौभाग्यशाली बताया कि इस खास मौके पर उन्हें राष्ट्रपति की प्रेरणा प्राप्त हो रही है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे ने अपने संबोधन में यह कहा कि अब वह दिन लद चुके हैं, जब वनों को केवल दोहन के रूप में प्रयोग किया जाता था या उन्हें कृषि या अन्य क्षेत्रों के विस्तार के लिए नुकसान पहुंचाया जाता था।
वर्ष 1980 और 1988 की वन नीति के माध्यम से न सिर्फ आमजन की वनों से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति पर ध्यान दिया गया, बल्कि वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी की बात की बात भी की गई। अब जरूरत इसी मंशा को नए आयाम के साथ विस्तार देने की है। दीक्षांत समारोह में महानिदेशक वन सिद्धांत दास, अकादमी के निदेशक डॉ. शशि कुमार आदि उपस्थित रहे।
इन्हें मिला उत्कृष्टता का सम्मान
-पुनीत गोयल: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पी श्रीनिवास मेमोरियल प्राइज, केपी सागरेय श्रेष्ठ वानिकी पुरस्कार, डॉ. बीएन गांगुली अवार्ड।
-थेनमोझी वी: बेस्ट ऑल राउंड फॉरेस्टर।
-नवीन गर्ग: कोर फॉरेस्ट्री विषय में टॉपर, संजय सिंह मेमोरियल प्राइज, आएन माथुर मेमोरियल प्राइज, केएम तिवारी मेमोरियल प्राइज।
-अनु पी जेम्स: हिल मेमोरियल प्राइज,डीसी अग्रवाल प्राइज, ईपीजी वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट प्राइज, डीएच कुलकर्णी गोल्ड मेडल, सीनियर फॉरेस्टर प्राइज, दि स्प्रिट ऑफ 1982।
-उज्ञेन तिशेरिंग-दो: वीएस राव प्राइज।
-शेक फरीद: नीलगिरी वाइल्डलाइफ क्लब प्राइज, दिन स्प्रिट ऑफ 1982।
-मिरास प्रदीप देवीदास: ईपीजी वाइल्डलाइफ मैनेजमेंट प्राइज।
-अमित चौहान: सुलोचना नायडू मेमोरियल प्राइज
इन राज्यों को मिले अधिकारी
प्रदेश----------------संख्या
मध्य प्रदेश---------05
छत्तीसगढ़---------05
तमिलनाडु----------04
असम---------------04
पश्चिम बंगाल-----04
महाराष्ट्र------------03
उत्तर प्रदेश--------02
झारखंड-------------02
कर्नाटक------------02
ओडिसा-------------02
उत्तराखंड----------01
गुजरात--------------01
हिमाचल प्रदेश------01
जम्मू-कश्मीर------ 01
अरुणाचल प्रदेश----01
अंडमान एंड निकोबार- 01
बिहार-------------------01
त्रिपुरा----------------01
मणिपुर-------------01
नागालैंड------------01
पंजाब--------------01
तेलंगाना----------01
विदेशी अधिकारी
भूटान--------- 02
यह भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी ने किया रुद्राभिषेक
यह भी पढ़ें: मोदी बोले, सवा सौ करोड़ लोग संकल्प लें 'मैं गंदगी नहीं करुंगा'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।