अंधेरे में ही तीर चला रही पुलिस
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: गंगानगर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में दूसरे दिन भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली ही हैं। हालांकि, शक के आधार पर पुलिस हाथ-पांव मारने में जुटी है।
मंगलवार को सुबह गंगानगर में आरपीएस स्कूल के पास पॉश कालोनी में चोरों ने एक प्रिंसिपल के घर में सेंध लगा कर लाखों की नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। घटना उस वक्त हुई जब घर की मुखिया, उनका बेटा, बहू व पोते स्कूल गए थे। आसपास के लोगों को भी वारदात की काई भनक नहीं लगी, बल्कि घटना का पता तब चला जब विमला रावत स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। छानबीन में जुटी पुलिस को दूसरे दिन भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। घटना से संबंधित कोई सुराग न होने के कारण पुलिस फिलहाल अंधेरे में ही तीर चला रही है। पुलिस इस तरह की वारदात करने वाले पुराने अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। साथ ही सोमवार को उक्त क्षेत्र में सक्रिय रहे मोबाइल नंबरों की भी जांच में जुटी है। पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में कबाड़ का काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर कुछ संभावित स्थानों पर भेज दी गई है। जल्द ही पुलिस को कुछ कामयाबी हाथ लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।