Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रभागा झुग्गी-झोपड़ी के लोगों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 02:06 PM (IST)

    ऋषिकेश के चंद्रभागा नदी के तट पर अवैध रूप से बसे लोगों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। यहां उन्‍होंने प्रशासन का पुतला भी फूंका।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: गंगा से मिलने वाली चंद्रभागा नदी के तट पर अवैध रूप से बसे लोगों को हटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके खिलाफ यहां के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर प्रशासन का पुतला फूंका।
    चंद्रभागा नदी के किनारे खतरे की जद में आने वाली झुग्गी झोपड़ियों को मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने नगरपालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यहां से न हटने वाले लोगों के घरों को निशान लगा कर चिहि्नत करने के निर्देश दिए थे। झुग्गी झोपड़ियों के समर्थन में कुछ सभासदों ने इन लोगों के साथ नगर में जुलुस निकाला। तहसील पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन का पुतला फूंका।

    पढ़ें:-नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी, ग्रामीणों ने एसडीएम को घेरा

    पुतला फूंकने के दौरान उप जिलाधिकारी कुशम चौहान देहरादून में बैठक में शामिल होने गई है। तहसील परिसर के भीतर पुतला फूंकने की घटना को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने दूरभाष पर पुलिस को निर्देश जारी किए। निर्देश में कहा गया कि तहसील परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र में पुतला फूंकने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली से पुलिस यहां पहुंची है, लेकिन पुलिस कार्यवाही से बच रही है। उल्टा तहसील में पुतला रुकने वालों के साथ मित्रता निभाती नजर आ रही है।

    पढ़ें: उत्तराखंड में डाक्टरों की मनमर्जी की छुट्टी पर लगेगा अंकुश

    फिलहाल पुतला फूंकने वाले लोग तहसील परिसर के भीतर बैठे हैं। पुतला फूंकने वालों में स्थानीय सभासद मधु मिश्रा, कांग्रेस सभासद दल के नेता मनीष शर्मा, पूर्व सभासद पुष्पा मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति सेवादल अध्यक्ष राजेश शाह राजू साहनी, रामकिशन और प्रांशु बनर्जी अधिक शामिल थे।

    पढ़ें:-यूजेवीएनएल अधिकारियों व कर्मियों ने निकाला जुलूस