Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए देहरादून में नौ दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 14 Nov 2017 11:07 PM (IST)

    भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड नौ दिसंबर को होगी। इस मौके पर देश-विदेश के पांच सौ से अधिक जेंटलमैन कैडेट पासआउट होंगे।

    आइएमए देहरादून में नौ दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड

    देहरादून, [जेएनएन]: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड नौ दिसंबर को होगी। इसी कड़ी में एक दिसंबर को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी। छह दिसंबर को अवार्ड सेरेमनी और सात दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा। पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के पांच सौ से अधिक जेंटलमैन कैडेट पासआउट होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासिंग आउट परेड को लेकर अकादमी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश-विदेश के मेहमानों, सेना के उच्चाधिकारियों और  कैडेटों के परिजनों की मौजूदगी में होने वाली परेड को अकादमी प्रशासन यादगार बनाने में जुटा है। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 

    बता दें कि अकादमी में साल में दो बार, जून व दिसंबर में पासिंग आउट परेड होगी। परेड माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होती रही है। स्थापना से लेकर अब तक अकादमी देश-विदेश की सेना को 59 हजार 932 युवा अफसरों की फौज दे चुकी है। इनमें मित्र देशों को मिले सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: सैन्यवर्दी पहनने की है ललक तो जल्द कीजिए आवेदन

    यह भी पढ़ें: युवा अब जान सकेंगे एनडीए और सीडीएस की चयन प्रक्रिया, खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र

    यह भी पढ़ें: अब सेना में अपना लोहा मनवाएंगी बेटियां, बन रही फौलाद