Move to Jagran APP

किडनी गैंग का नौवां आरोपी भी गया जेल

किडनी कांड के मुख्य आरोपी अमित राऊत के खास गुर्गे व गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल के संचालक राजीव चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सुद्धोवाला जेल भेज दिया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 19 Sep 2017 12:20 PM (IST)Updated: Tue, 19 Sep 2017 08:53 PM (IST)
किडनी गैंग का नौवां आरोपी भी गया जेल

देहरादून, [जेएनएन]: किडनी कांड के मुख्य आरोपी अमित राऊत के खास गुर्गे व गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल के संचालक राजीव चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट विवेक द्विवेदी की अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।

राजीव चौधरी को डोईवाला पुलिस ने रायवाला के हरिपुर कलां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में मास्टरमाइंड समेत अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। गिरोह के सरगना अमित के डाक्टर बेटे अक्षय की तलाश में पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई है। उसके अलावा दो अन्य फरार चल रहे हैं।

किडनी गैंग के सरगना अमित के हत्थे चढ़ने के बाद अब राजीव चौधरी निवासी 14/41 आदर्शनगर बिनौली रोड बड़ौत बागपत (उत्तर प्रदेश) की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, राजीव ही अमित को देहरादून लाने वाला और अमित के काले कारनामों का राजदार भी है। राजीव ने अमित राऊत व उत्तराचंल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन अरुण पांडेय के बीच गंगोत्री अस्पताल की लीज फाइनल कराई थी। लीज से संबंधित फाइलें भी राजीव के पास से बरामद की गई हैं, जिसमें किडनी रैकेट के हर एक शख्स की भूमिका का उल्लेख है।

जांच में सामने आया है कि जुलाई 2016 में अस्पताल के लीज पर लिए जाने के चार महीने के भीतर ही उपकरण समेत सारे संसाधन जुटा लिए गए थे। इसमें अमित के एक और नजदीकी का नाम प्रकाश में आया है, लेकिन पुलिस अभी उसकी भूमिका की जांच कर रही है। 

एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल ने बताया कि अमित की तरह राजीव ने भी तीन शादियां कर रखी हैं, जिसमें से दो से उसका तलाक हो गया है। रविवार को गिरफ्तार अनुपमा उसकी तीसरी बीवी है और वह गंगोत्री चैरिटेबल हास्पिटल की कैंटीन चलाती थी। राजीव के पास से मिले दस्तावेजों और हार्ड डिस्क से गिरोह के काम करने के तरीके से लेकर कई तकनीकी पहलुओं पर से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। 

इस प्रकरण में अब अमित के बेटे अक्षय, डॉ.संजय दास व उसकी पत्नी सुषमा की गिरफ्तारी होनी बाकी है। चर्चा है कि अक्षय को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन केस से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचने के लिए उससे पूछताछ चल रही है। हालांकि, अधिकारी वांछितों में से किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण: काठमांडू में छिपे हैं आरोपी दंपती!

यह भी पढ़ें: किडनी का कारोबार कर अमित ने गरीबी से लगार्इ अमीरी की लंबी छलांग 

यह भी पढ़ें: किडनी गिरोह का सरगना डॉ. अमित गिरफ्तार, जीवन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.