Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट के एडमिट कार्ड जारी, 15 अप्रैल से करें डाउनलोड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 04:00 AM (IST)

    राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड 15 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते हैं।

    नीट के एडमिट कार्ड जारी, 15 अप्रैल से करें डाउनलोड

    देहरादून, [जेएनएन]: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड 15 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते हैं। वह सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देश भी देख सकते हैं, ताकि परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट को लेकर नियमों में इस बार कई बदलाव किए थे। इसमें आयु सीमा और तीन विकल्प शामिल थे। बाद में सीबीएसई ने नियम में बदलाव कर कहा कि वर्ष 2017 के अटेम्पट को ही पहला विकल्प माना जाएगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उम्र की शर्त भी हटा दी गई। उम्र की बाध्यता के कारण आवेदन से महरूम रह गए युवाओं को सीबीएसई ने आवेदन का अतिरिक्त समय दिया था। 

    बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष यूजी में दाखिला नीट के द्वारा ही होता है। परीक्षा का आयोजन सात मई को होना है। बहरहाल अब सीबीएसई ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे अप्रैल 15 से डाउनलोड कर सकते हैं। 

    वीआर क्लासेज के प्रबंध निदेशक वैभव राय ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। सीबीएसई की ओर से हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। उनके द्वारा दिए गए इमेल आइडी पर बोर्ड एडमिट कार्ड की पीडीएफ भेजेगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 600 हाईस्कूलों को जून तक मिलेंगे मुखिया

    यह भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज प्रदेश को हर साल देगा 48 विशेषज्ञ डॉक्टर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर लटकी तलवार