ऋषिकेश में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
ऋषिकेश में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: चंद्रेश्वर नगर निवासी एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रेश्वर नगर निकट दुर्गा मंदिर चौक निवासी लक्ष्मी ( वर्ष 36) पत्नी हीरामणि रतूड़ी के दो बच्चे पुत्र और पुत्री गुरुवार की सुबह छह बजे ट्यूशन पढ़ने गए थे। करीब सात बजे जब लक्ष्मी की पुत्री वापस आई तो घर के भीतर कमरे में उसकी मां चुन्नी के सहारे पंखे की खूंटी में लटकी हुई थी। सूचना पाकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने पत्नी संग लगाई फांसी
कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सामंत मौके पर पहुंचे। शव को खूंटी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हीरामणि रतूड़ी ऑटो चालक है। उस वक्त वह ऑटो लेकर गया हुआ था।
यह भी पढ़ें: पहली बार आत्महत्या में हुई असफल, फिर फांसी लगाकर दी जान
मूल रूप से वह भोगपुर रानीपोखरी का निवासी उसका अपना मकान है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी मानसिक रूप से परेशान थी। आशंका है कि उसने अवसादग्रस्त होकर यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: नौ माह पूर्व घर से भागकर की शादी, अब महिला ने किया ऐसा
यह भी पढ़ें: गोली लगने से युवक की मौत, कमरे में सुसाइड नोट भी मिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।