ऋषिकेश में अधेड़ ने लगाई गंगा में छलांग, मौत
ऋषिकेश के साईं घाट में एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी। जब तक वहां मौजूद लोगों ने जब बाहर निकाला मगर तब तक उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: साईं घाट में एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने जब बाहर निकाला मगर तब तक इस व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मौके पर पहुंचे त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी राजवर सिंह राणा ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे एक 55 वर्षीय व्यक्ति साईं घाट भरत बिहार पहुंचे। वह सीधे गंगा में कूद गए। वहां पहले से मौजूद लोगों ने कुछ दूरी पर जाकर गंगा से इस व्यक्ति हो बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: पैर फिसलने से गंगनहर में गिरा युवक, लापता
पुलिस ने इस व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास थाना और चौकी क्षेत्रों में गुमशुदगी का पता किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।