सेल्फी का शौक पड़ा भारी, गहरी खाई में गिरने से युवक की मौत
मसूरी में एक युवक को सेल्फी का शौक भारी पड़ गया। सड़क किनारे सेल्फी लेने के दौरान वह खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मसूरी, [जेएनएन]: सेल्फी के शौक ने एक और जान ले ली। मसूरी-देहरादून मार्ग पर दोस्त के साथ सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक तकरीबन 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बुरी तरह लहूलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रियांक गुप्ता (32 वर्ष) निवासी माली मोहल्ला, सहारनपुर चौक, देहरादून अपने दोस्त अर्पित गुप्ता के साथ बीती शाम मसूरी के लिए निकला था। दोनों दोस्त बाइक से मसूरी घूमने जा रहे थे। झड़ीपानी-बार्लोगंज बाइपास पर चूनाखाल के समीप दोनों युवक रुककर सेल्फी लेने लगे।
PICS: पिथौरागढ़ में बादल फटा, नौ की मौत
बताया गया कि सेल्फी लेने के प्रयास में प्रियांक और अर्पित सड़क के बिल्कुल किनारे तक पहुंच गए, इसी बीच संतुलन बिगड़ने से प्रियांक का पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कमलेश नंबूरी और एसएसआइ आरएस खोलिया ने लोगों की मदद से प्रियांक को खाई से निकाला और राजकीय सेंट मेरीज अस्पताल भिजवाया।
पढ़ें:-उत्तराखंड में आपदा का कहर, 39 दफन, 14 शव बरामद
वहां चिकित्सकों ने प्रियांक को मृत घोषित कर दिया। एसएसआइ आरएस खोलिया ने बताया कि घटना शाम करीब सात बजे की है। दोनों युवक बाइपास मार्ग से मसूरी की ओर आ रहे थे और चूनाखाल के समीप सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।