केवि स्पोर्टिंग और दून ईगल्स की फुटबाल में शानदार जीत
लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग ए डिविजन में केवि स्पोर्टिंग और दून ईगल्स ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज कर पूरे अंक हासिल किए।

देहरादून, [जेएनएन]: लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग ए डिविजन में केवि स्पोर्टिंग ने शिवालिक क्लब को 3-2 से हराकर पूरे अंक हासिल किए। दूसरे मैच में दून ईगल्स ने दून यूनाइटेड को 2-0 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में केवि स्पोर्टिंग व शिवालिक क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। 10वें मिनट में केवि स्पोर्टिंग के फारवर्ड मोहनीश ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।
15वें मिनट में आशुतोष ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 20वें मिनट में शिवालिक क्लब के फारवर्ड विकास ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 22वें मिनट में शिवालिक के सूरज ने गोल दाग मैच 2-2 से बराबरी पर ला दिया। 34वें मिनट में मोहनीश ने गोल दागकर केवि स्पोर्टिंग को 3-2 से जीत दिला दी।
दूसरा मैच दून ईगल्स व दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। 25वें मिनट में दून ईगल्स के फारवर्ड शांतनु ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 60वें मिनट में समीर ने गोल दाग दून ईगल्स को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।