एसजीआरआर को हराकर रेड बुल कैंपस क्रिकेट का विजेता बना आइटीएम
रेड बुल कैंपस क्रिकेट देहरादून राउंड में आइटीएम ने संयम अरोड़ा के नाबाद शतक की बदौलत एसजीआरआर पीजी कॉलेज को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता।
देहरादून, [जेएनएन]: रेड बुल कैंपस क्रिकेट देहरादून राउंड में आइटीएम ने संयम अरोड़ा के नाबाद शतक की बदौलत एसजीआरआर पीजी कॉलेज को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता। संयम अरोड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में आयोजित हुए टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया। नॉकआउट आधार पर खेले गए टूर्नामेंट में आइटीएम व एसजीआरआर पीजी कॉलेज फाइनल में पहुंचे।
फाइनल मैच में आइटीएम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसजीआरआर ने विशाल डंगवाल (76) व संदीप जोशी (नाबाद 51) के एवं रोहित सिंह (नाबाद 27) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 211 रन बनाए।
आइटीएम के लिए मो. सैफी व सन्नी कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया। 212 रन के लक्ष्य को आइटीएम ने आशीर्वाद रयाल (नाबाद 98) व संयम अरोड़ा (नाबाद 105) की शानदार साझेदारी की मदद से 18.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
देहरादून राउंड की विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस खिताबी जीत के साथ ही आइटीएम ने रेड बुल कैंपस क्रिकेट नॉर्थ जोन फाइनल्स के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। वह इसमें देहरादून का प्रतिनिधित्व करेगी।
यह भी पढ़ें: खत्म होगा इंतजार, उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता की उम्मीद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।