Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसएल और एसआर क्लब क्रिकेट के फाइनल में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 06:00 AM (IST)

    प्रथम क्रांति देवी मेमोरियल चैलेंजर कप 2017 में एचएसएल और एसआर क्लब के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

    एचएसएल और एसआर क्लब क्रिकेट के फाइनल में

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम क्रांति देवी मेमोरियल चैलेंजर कप 2017 में एचएसएल और एसआर क्लब के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। कसिगा स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में एएम क्लब व एचएसएल के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। एएम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ सिंह ने 19 व आयुष ने 28 रन का योगदान दिया। एचएसएल के लिए दीपांकर ने चार विकेट चटकाए। जवाब में एचएसएल ने 10.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भानुप्रताप ने नाबाद 51 और दीपांकर ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।

    दूसरा सेमीफाइनल एसआर क्लब व व्हीस्परिंग विलो के बीच खेला गया। एसआर क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 113 रन बनाए। अभय पांडे ने 23, रोहित नेगी ने 13, रोहित कुमार ने 29 व गिरीश ने 24 रन की पारी खेली। व्हीस्परिंग विलो के लिए सन्नी कश्यप ने चार, आकाश व नितीश राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी व्हीस्परिंग विलो की टीम 13.4 ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गई। वैभव पंवार ने 24, समीर 29 व सन्नी कश्यप ने 29 रन का योगदान दिया। एसआर क्लब के लिए शिवम सैनी ने चार विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: ओएनजीसी और हरियाणा कोल्ट्स गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 

    यह भी पढ़ें: गोल्ड कप: अक्षदीप के हरफनमौला खेल से जीती यूपीसीए

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड गोल्ड कप में डीडीसीए ने बीएसएनएल को चार विकेट से हराया