Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा ने जीता नार्थ जोन ब्लाइंट क्रिकेट टूर्नामेंट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Oct 2017 11:16 PM (IST)

    नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश को हरा कर खिताब कब्जाया। हरियाणा के रामबीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    Hero Image
    हरियाणा ने जीता नार्थ जोन ब्लाइंट क्रिकेट टूर्नामेंट

    देहरादून, [जेएनएन]: नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश को हरा कर खिताब कब्जाया। शानदार शतकीय पारी खेलने पर हरियाणा के रामबीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

    स्पोर्टस कॉलेज में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम 35 ओवर में 333 रन का स्कोर खड़ा कर आल आउट हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम की ओर से रामबीर सिंह ने 77 गेंद में 117 रन की शतकीय व कप्तान दीपक मलिक ने 61 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। उत्तर प्रदेश की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए विनीत ने चार विकेट हासिल किए। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम हरियाणा के गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गई और पूरी टीम 14.1 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से फैसल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। 

    कार्यक्रम में बी-वन वर्ग में उत्तर प्रदेश के शौकत अली, बी-टू में दिल्ली के गौरव व बी-थ्री वर्ग में हरियाणा के दीपक मलिक को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। 

    यह भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह पहुंचे पतंजलि, साझा किए क्रिकेट के अनुभव

    यह भी पढ़ें: लिटिल स्टार ए और कोटद्वार नाइटराइडर्स की शानदार जीत