Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य मंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2015 05:00 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद के स्टिंग मामले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा स्टिंग के वास्तविक उपकरण व फुटेज दे तो सरकार इसकी फारेंसिक जांच कराएगी।

    Hero Image

    देहरादून। मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद के स्टिंग मामले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा स्टिंग के वास्तविक उपकरण व फुटेज दे तो सरकार इसकी फारेंसिक जांच कराएगी।
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव मोहम्मद शाहिद शराब के थोक व्यापार को लेकर किए गए स्टिंग में फंस गए थे। इस मामले की सीबीआइ जांच को लेकर भाजपा आंदोलनरत है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा स्टिंग की सीडी प्रकरण को लेकर हल्ला मचा रही है। लेकिन, जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि स्टिंग के ओरिजनल इक्यूपमेंट और फुटेज भाजपा दे तो राज्य सरकार सही फोरेंसिक जांच कराएगी।
    बीजेपी जिस स्टिंग के सीडी प्रकरण पर हो हल्ला मचा रही है, उसमे साफ नही बता पा रही है कि स्टिंग किसने किया।
    उन्होंने कहा कि भाजपा हल्ला मचाकर मिडिया का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार मीडिया कुछ नियमो के तहत स्टिंग कर सकती है। स्टिंग किसने किया कोई भी यह बताने को तैयार नही। ऐसे में जांच किस आधार पर कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मंत्रीमंडल सहमति दे तो इस मामले की जांच कराई जाएगी।
    पढ़ें-स्टिंग में फंसे मोहम्मद शाहिद को किया रिलीव

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें