हरक सिंह बोले, मेरे खिलाफ रची गई राजनैतिक साजिश
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत का कहना है कि उनके खिलाफ राजनैतिक साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नई दिल्ली में रेप का आरोप लगाने वाली महिला द्वारा अपने बयान बदलने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरक सिंह रावत ने जागरण से फोन पर बातचीत में कहा, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की गयी। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पहले भी 2003 में मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश की गई थी, लेकिन सीबीआइ जांच और डीएनए टेस्ट में में बेदाग निकला। मुझे और मेरे परिवार को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
पढ़ें: घर से गायब हुई हरक सिंह रावत पर रेप का केस दर्ज कराने वाली महिला
जनता के सामने आना चाहिए कि वे कौन लोग हैं जो लड़कियों का इस्तेमाल कर मुझे फंसाना चाहते हैं। उन्होंने हरीश रावत सरकार पर घोटालो में फंसाने का भी आरोप लगाया।
पढ़ें: रेप के आरोप में फंसे BJP नेता हरक सिंह रावत, असोम की महिला ने लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि पहले जमीन और अब बीज घोटाले के नाम पर मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि किसान बीज उगाते हैं और सरकार समर्थन मूल्य तय करती है। इसमें मंत्री की भूमिका नहीं है। प्रदेश और देश की जनता सच जानती है। वो साजिश करने वालों को बेनकाब करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।