चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाने के राज्यपाल ने दिए निर्देश
राज्यपाल केके पाल ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर अभी से सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा रूटों का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थानों का चिह्निकरण कर लिया जाए।
देहरादून। राज्यपाल केके पाल ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर अभी से सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा रूटों का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित स्थानों का चिह्निकरण कर लिया जाए।
यात्रा रूट के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं अपने क्षेत्रांतर्गत यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण करें तथा दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लें। साथ ही ऐसे स्थानों पर यातायात सतर्कता संबंधी आवश्यक संकेत लगाना भी सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने आवश्यकतानुसार क्रैश बैरियर्स, पैराफिट्स बनाने के साथ ही मोड़ों पर सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाए।
राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर विगत वर्षों में हुई दुर्घटनाओं और उनके कारणों का परीक्षण कर उन्हें दूर करने के आवश्यक प्रबंध भी सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही यात्रा मार्ग के निरीक्षण के बाद सावधानी व सुधार आदि की विस्तृत रिपोर्ट उन्होंने दस अप्रैल तक देने को भी कहा।
राज्यपाल ने आज सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष में देहरादून के मेयर विनोद चमोली सहित दो दर्जन से अधिक लोगों से भेंट की। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए समुचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने मेयर का ध्यान शहर की स्वच्छता की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को अधिक मुस्तैदी से संचालित करने की आवश्यकता है।
पढ़ें-केदारनाथ के पास विशाल हिमखंड टूटा, पैदल मार्ग अवरुद्ध
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।