फिल्म अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ देहरादून थाने में तहरीर
भारतीय सैनिकों पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश में पूर्व सैनिक संगठन ने फिल्म अभिनेता ओम पुरी के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: भारतीय सैनिकों की शहादत पर सिने अभिनेता ओमपुरी की गलत बयान बाजी को लेकर पूर्व सैनिकों में रोष व्याप्त है। पूर्व सैनिकों ने देहरादून जनपद के ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती थाने में अभिनेता ओम पुरी पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
अभिनेता ओमपुरी ने हाल में एक टीवी चैनल के शो में सैनिकों की शहादत पर अभद्र टिप्पणी की थी। मुनिकिरेती थाने में दी तहरीर में पूर्व सैनिकों ने कहा कि अभिनेता ओमपुरी का वक्त बयान सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाला है।
पढ़ें-चीन सीमा पर भारतीय गांव हुए वीरान, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता
ऐसे में उन्हें किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस ने अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, चंद्रमोहन, भोला दत्त काला, गब्बर सिंह, राजेश, गुलाब सिंह, फ़तेह सिंह चौहान, नारायण सिंह चौहान, भोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।