Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबाल लीग में दून वैली के सामने एफसी दून बेबस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 08:39 PM (IST)

    दून के पवेलियन मैदान में चल रही लाला मेमोरियल फुटबाल जिला लीग में दून वैली ने एफसी दून को 4-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

    फुटबाल लीग में दून वैली के सामने एफसी दून बेबस

    देहरादून, [जेएनएन]: लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग ए डिविजन में दून वैली ने एफसी दून को 4-0 से करारी शिकस्त देकर पूरे अंक हासिल किए। 

    पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में दून वैली व एफसी दून के बीच खेला गया मैच एकतरफा रहा। खेल के चौथे मिनट में दून वैली के फारवर्ड अमर ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला। 12वें मिनट में अंकित नेगी ने गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यांतर के बाद भी दून वैली हावी रही। 60वें मिनट में दून वैली के फारवर्ड शुभम राणा ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिली गेंद को नेट से उलझा दिया। 66वें मिनट में दून वैली के मिडफिल्डर बलविंदर सिंह ने गोल दागकर टीम को 4-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। 

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर की कोमल विश्व जूनियर कराटे में स्पेन में दिखाएगी जलवा

    यह भी पढ़ें: सम्मान को शायद ज्यादा मेहनत की है दरकार: भूमिका शर्मा