कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पहाड़ी का मलबा सड़क पर आया, यातायात अवरुद्ध
जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जड़वाला के पास पहाड़ कटिंग के दौरान भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इससे यातायात बाधित हो गया।
विकासनगर (देहरादून)। जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जड़वाला के पास पहाड़ कटिंग के दौरान भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। इससे यातायात बाधित हो गया।
पढ़ें-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...
सुबह करीब सात बजे से मार्ग बंद होने के दो घंटे बाद मौके पर जेसीबी भेजी गई। इससे मौके पर फंसे आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जमकर हंगामा काटा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
पढ़ें- केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल की अनिवार्यता खत्म
इस दौरान कुछ लोग पैदल ही मलबे से खतरा उठाकर आगे बढ़ गए। जाम में फंसने के कारण सीएचसी के डाक्टर, लोनिवि, तहसील चकराता व बैंक कर्मी समय पर अपने कार्यालयों में नहीं जा पाए। साथ ही पर्यटक भी बीच में ही फंसे रहे।
पढ़ें-भूकंप का पूर्वानुमान 10 सालों में संभव: डॉ. हर्ष गुप्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।