Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी पीजी कॉलेज: एनएसयूआई ने चुनाव कार्यालय में की तोड़फोड़

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 02:03 PM (IST)

    डीएवी पीजी कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की।

    देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की।
    बता दें कि डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया चल रही है। नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने आज चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने एबीवीपी में समझौता कराने के लिए एबीवीपी के बागी देवेंद्र बिष्ट को अयोग्य करार देने की साजिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम वापसी के बाद उसे योग्य करार दे दिया गया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर एनएसयूआई को हराने में एबीवीपी का सहयोग करने का आरोप लगाया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय में कुर्सियां तोड़ी, मेज पलटी। साथ ही शिक्षकों से धकका मुक्की की। उधर, चुनाव अधिकारियों ने छात्रों पर अभद्रता का आरोप लगते हुए काम करने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद प्राचार्य से बात करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता।

    समर्थक भिड़े
    डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान आर्यन और पट्टू ग्रुप के समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि आर्यन ग्रुप की रैली के दौरान यह भिड़ंत हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। पुलिस ने बामुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया। कॉलेज में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
    पढ़ें-चंबा में छात्र नेता ने शुरू की भूख हड़ताल