Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में पूरी तरह बदल गया देशः अजय भट्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 27 May 2017 04:01 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन तीन सालों में देश पूरी तरह बदल चुका है।

    तीन साल में पूरी तरह बदल गया देशः अजय भट्ट

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन तीन सालों में देश पूरी तरह बदल चुका है। कांग्रेस की सरकार में देश भ्रष्टाचार में डूबा था और पूरे विश्व मे देश बदनाम ही रहा था। आज पूरा देश विकास कर रहा है। हर जाति वर्ग का विकास हुआ है। यही कारण है कि हर जाति धर्म के लोग मोदी में भरोसा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी नेता पर इतना भरोसा किया है। ये ऐतिहासिक पल हैं। युवाओ, किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यक सबके लिए काम किया। महंगाई पर नियंत्रण किया। सीमा पर सुरक्षा मजबूत हुई। पाकिस्तान की सेनाओं के विरुद्ध करवाई की गई। कोयला खदानों के ब्लॉक निरस्त किये गए, इनमे लेनदेन का मामला सामने आया था। 3.35 लाख करोड़ रुपये खजाने में आये।

    उन्होंने कहा कि गरीबों को बीमा सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, बेनामी संपत्ति और करवाई, नोटबंदी से कालेधन ओर रोक लगी। बैंको में धन एकत्र हुए। ये तमाम ऐतिहासक फैसले सरकार ने लिए। उज्ज्वल योजना के तहत दो करोड़ लोगों को मुफ्त गैस मिली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से लिंगानुपात बेहतर किया। 

    उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आल वेदर रोड के लिए चार हजार करोड़, ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल के लिए 2000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने जारी किए। रुड़की देवबंद लाइन को स्वीकृति मिल गई है। एम्स में सीट बढाई गई साथ ही 100 जनऔषधि केंद्र स्वीकृत हो गए हैं। 

    उन्होंने कहा कि राज्य के 22 मार्गो को एनएच बनाया गया। राज्य में 75 हजार लोग उज्ज्वल योजना से जुड़े। अब केंद्र के तीन साल पूरे होने पर राज्य में 22 स्थानों पर आयोजन होंगे। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल समेत कई केंद्रीय नेता भी इस दौरान आएंगे। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक ले जाया जाएगा। सबको 2021 तक आवास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एनएच घोटाले में सीबीआई जांच को लेकर कोई संसय नही है। सीएम इस मामले में साफ कह चुके है।  अब तक 9 लोगों पर करवाई ही चुकी है। 17 लोग इसमें सामने आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मंत्री देंगे समय सीमा में संपत्ति का ब्योरा 

    यह भी पढ़ें: एनएच-74 घोटालाः गड़करी के पत्र से बैकफुट पर सरकार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम अब कसने लगे मंत्रियों की लगाम