Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य बनने के बाद से सभी घोटालों की हो सीबीआइ जांचः कांग्रेस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2016 12:59 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में राज्यपाल से भेंटकर राज्य गठन के बाद से सभी घोटालों की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।

    Hero Image

    देहरादून। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में राज्यपाल से भेंटकर राज्य गठन के बाद से सभी घोटालों की सीबीआइ जांच कराने की मांग की।
    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग सीडी मामले में सीबीआइ जांच की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पहले से भी अन्य मामलों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करती है आ रही है। इस मांग पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
    उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से अब तक के सभी कथित घोटालो की उच्च न्यायालय के सिटींग न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने राज्य में राजनितिक सक्रीय लोगों को भूमि आबंटन को वापस लेने की मांग भी उठाई। प्रतिनिधिमंडल में विधायक दिनेश अग्रवाल, राजकुमार, पूर्व विधायक करन महारा आदि शामिल थे।
    पढ़ें-हरीश रावत ने स्वीकारा, स्टिंग बनाने वाले पत्रकार से हुई थी मुलाकात, पढ़ें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें