किस्मत भी कांग्रेस पर मेहरबान रही
राज्य ब्यूरो, देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में किस्मत ने भी कांग्रेस का ही साथ दिया। बागेश्वर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी हरीश एठानी और भाजपा उम्मीदवार गोविंद दानू को बराबर 10-10 वोट मिले। ऐसे में जीत-हार का फैसला लाटरी के जरिए हुआ। दिलचस्प पहलू यह है कि यह लाटरी भी कांग्रेस के ही हक में निकली। वहीं, बागेश्वर जिला पंचायत में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र परिहार, भाजपा उम्मीदवार ज्योति व निर्दलीय प्रत्याशी जानकी को प्रथम वरीयता में बराबर नौ-नौ वोट मिले। इस पद पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र परिहार ने द्वितीय वरीयता क्रम में बाजी मारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।