Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टिंग मामला: पेशी के लिए सीबीआई के सामने पहुंचे सीएम हरीश रावत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 11:16 AM (IST)

    उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में पेशी के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित स्टिंग मामले में पेशी के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं। सीबीआई के सामने पेशी से पहले हरीश रावत ने कहा कि 'कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर मैं सीबीआई के सामने पेश हो रहा हूं।' उन्होंने ये भी कहा कि 'मैंने सिर्फ यह स्वीकार किया है कि मैं उस शख्स से सिर्फ मिला था जो पत्रकार के संपंर्क में था। इसलिए इस मामले में पीड़ित मैं हूं और वो शख्स आरोपी है। इसके अलवा मुझे जो भी कहना है मैं सीबीआई को बताऊंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड को कांग्रेस और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य है बनाना

    क्या है स्टिंग मामला

    बता दें कि उत्तराखंड में सियासी संकट के दौरान 26 मार्च को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने दिल्ली में मीडिया के सामने स्टिंग की एक सीडी जारी की थी। इस स्टिंग में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बातचीत का मामला दिखाया गया है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीबीआई से दिल्ली की बजाय देहरादून आकर पूछताछ करने का अनुरोध किया था। लेकिन सीबीआई ने उनके अनुरोध को नहीं माना।

    पढ़ें:-यूकेडी एक जून से शुरू करेगी 'उत्तराखंड बचाओ-उत्तराखंड बसाओ' अभियान

    comedy show banner
    comedy show banner