नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख, आरोपी गिरफ्तार
देहरादून में उपनल में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: उपनल में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। डालनवाला पुलिस ने सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्यूणी तहसील क्षेत्र के ग्राम सिलवाड़ा निवासी मानदास पुत्र बैसाखू की मुलाकात अप्रैल 2015 में शहर के ओल्ड डालनवाना में रहने वाले नितिन बधानी पुत्र प्रेमप्रकाश बधानी से हुई। मूल रूप से उपराड़ी बड़कोट उत्तरकाशी के रहने वाले नितिन ने मानदास को झांसा दिया कि वह उसके बेटे को उपनल में नौकरी दिला देगा। इसके लिए उसने साढ़े चार लाख रुपये लगने की बात कही।
पढ़ें:-पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
मानदास ने जब पैसे दिए तो नितिन ने उस पर विश्वास जमाने के लिए लिखित अनुबंध भी किया कि अगर वह उसके बेटे की नौकरी नहीं लगवा सका तो पैसे वापस कर देगा। इस साल मई तक मानदास के बेटे को नौकरी नहीं मिली तो वह पैसे वापस मांगने लगे।
पढ़ें:-बोरे में ले जा रहा था पांच कछुए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दबाव बढ़ने पर नितिन ने 4.44 लाख रुपये का चेक मानदास को थमा दिया। पिछले दिनों मानदास ने चेक को जब अपने खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया। रविवार को मानदास ने डालनवाला पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पढ़ें:-नाभा जेल से पेरोल पर छूटा बंदी लापता, पुलिस कर रही तलाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।