Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारमन स्कूल और सेंट ज्यूड्स की फुटबाल में शानदार जीत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 10:35 PM (IST)

    गुरु नानक ऐकेडमी में चल रहे काउंसिल स्कूल सब जूनियर ब्वॉयज फुटबाल टूर्नामेंट में कारमन स्कूल प्रेमनगर और सेंट ज्यूड्स स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने मैच जीत लिए।

    कारमन स्कूल और सेंट ज्यूड्स की फुटबाल में शानदार जीत

    देहरादून, [जेएनएन]: काउंसिल स्कूल सब जूनियर ब्वॉयज फुटबाल टूर्नामेंट में कारमन स्कूल प्रेमनगर ने सेंट तारा ऐकेडमी को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में सेंट ज्यूड्स स्कूल ने सेंट थॉमस कॉलेज को 4-1 से शिकस्त दी। 

    गुरु नानक ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में कारमन स्कूल व सेंट तारा ऐकेडमी के बीच खेले गए पहले मैच में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद कारमन स्कूल ने तेज खेल दिखाया। 

    32वें मिनट में कारमन स्कूल के फारवर्ड अभिजीत ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 35वें मिनट में राहुल और 38वें मिनट में अंकुर ने गोल दाग कारमन स्कूल को 3-0 से जीत दिला दी। 

    दूसरा मैच सेंट ज्यूड्स स्कूल व सेंट थॉमस कॉलेज के बीच खेला गया। सातवें मिनट में सेंट थॉमस के फारवर्ड यशदीप ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 18वें मिनट में सेंट ज्यूड्स के जय चौधरी ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28वें मिनट में एक बार फिर जय चौधरी ने गोल दागकर सेंट ज्यूड्स को 2-1 से आगे कर दिया। 32वें व 39वें मिनट में आदित्य गौतम ने गोल दाग सेंट ज्यूड्स स्कूल को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।

    यह भी पढ़ें: एफसी दून और गढ़वाल स्पोर्टिंग की फुटबाल में शानदार जीत

    यह भी पढ़ें: अधोईवाला ब्वॉयज व बालाजी ब्वॉयज ने जीते फुटबाल मैच

    यह भी पढ़ें: नेहरूग्राम व देहरा इलेवन की फुटबाल में संघर्षपूर्ण जीत