Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में कार और डंपर की भिड़ंत, कार चालक गंभीर घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    देहरादून में बीती रात रिंग रोड पर कार और डंपर की भिड़ंत हो गई। इसमें कार चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराया।

    देहरादून में कार और डंपर की भिड़ंत, कार चालक गंभीर घायल

    देहरादून, [जेएनएन]: नेहरू कॉलोनी के जोगीवाला चौकी क्षेत्र में रिंग रोड पर बुधवार देर रात करीब सवा 12 बजे तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक के पहचान की कोशिश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रिंग रोड पर शास्त्री वेडिंग पॉइंट के पास बुधवार देर रात सवा 12 बजे एक कार सवार रिस्पना पुल की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने से आए डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक बुरी तरीके से कार में फंस गया।

    यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में इनश्योरेंस कंपनी के मैनेजर की मौत

    प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से दून मेडिकल कालेज भेजा। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जोगीवाला चौकी इंचार्ज सचिन पुंडीर ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

    यह भी पढ़ें: शिक्षिका को कैश वैन कुचला, अस्पताल में मौत