Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रूडी स्‍टील का पलटवार, कहा रिंग में द ग्रेट खली को करूंगा परास्‍त

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2016 09:41 PM (IST)

    आज देहरादून में रेसलर ब्रूडी स्‍टील ने द ग्रेट खली पर पलटवार किया। ब्रूडी स्‍टील ने खली की चुनौती स्‍वीकारते हुए कहा कि वह दोबारा रिंग में खली को परास्‍त करेंगे।

    देहरादून। रेसलर ब्रूडी स्टील ने द ग्रेट खली पर पलटवार किया। ब्रूडी स्टील ने खली की चुनौती स्वीकारते हुए कहा कि वह दोबारा रिंग में खली को परास्त करेंगे। बता दें कि 28 फरवारी को देहरादून में खली और ब्रूडी स्टील की फाइट होनी है।
    आज देहरादून में एक होटल में रेसलर ब्रूडी स्टील ने पत्रकारों से वार्ता की। ब्रूडी स्टील ने कहा कि वह खली की चुनौती को स्वीकारते है। खली को वह दोबारा रिंग में परास्त करेंगे। खली से अपनी बेल्ट वापस लूंगा। वहीं, खली की शिष्या बुलबुल को भी विदेशी महिला पहलवानों ने चुनौती दी।
    बीती 24 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में कार्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूइ) द ग्रेट खली रिटर्न्स रेसलिंग शो में खली और ब्रूडी स्टील की फाइट ही थी। कनाडा के पहलवान ब्रूडी ने खली को भारत में आकर मारने की चेतावनी दी थी। उनकी चेतावनी को खली ने भी स्वीकार किया था। दोनों ही खिलाड़ियों ने फाइट के लिए डेथ वारंट पर भी हस्ताक्षर किए थे।
    मुकाबले के दौरान खली ने रिंग में धमाकेदार इंट्री की। दर्शकों ने भी उनकी हौसला अफजाई करने को कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मैच के दौरान जैसे ही खली हावी होने लगे अपोलो और माइक नॉक्स रिंग ब्रूडी के समर्थन में आ गए और तीनों ने मिलकर खली को घेर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक पहलवान ने कुर्सी से वार कर खली को घायल कर दिया। लिहाजा, रेफरी को मैच स्थिगित करना पड़ा। गुस्साए दर्शकों ने विदेशी पहलवानों पर मिट्टी फेंक दी।
    बीते रोज खली ने प्रेसवार्ता करते हुए था कि वह खून का बदला खून से लेंगे। इस पर आज पहलवान ब्रूडी स्टील ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा वह खली की चुनौती स्वीकारते हैं। दोबारा रिंग में खली को परास्त करेंगे।
    पढ़ें:-ग्रेट खली फाइट के दौरान लहूलुहान, आइसीयू में भर्ती, मुकाबला रोका, दर्शकों का हंगामा, लाठीचार्ज, अब 28 को होगा फैसला