Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे को नशे में देख दुल्‍हन ने शादी से किया इन्‍कार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 03:45 AM (IST)

    शादी के दौरान जब दुल्‍हन ने दूल्‍हे को नशे में देखा तो वो गुस्‍सा गई। उसने शादी से साफ इन्‍कार कर दिया है। मामला देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र का है।

    देहरादून, [जेएनएन]: दूल्हे को शराब के नशे में देख गुस्साई दुल्हन ने सात फेरे लेने के बाद भी साथ जाने से इन्कार कर दिया। विवाद बढ़ा तो पुलिस भी बीचबचाव करने पहुंची, लेकिन दूल्हे की हरकत से नाराज दुल्हन नहीं मानी। दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    पुलिस के अनुसार, डालनवाला थाना क्षेत्र के चंदर रोड में रुड़की से शुक्रवार की रात बरात आई थी। विवाह की रस्मों के बीच दूल्हा जब मंडप में आया तो वह नशे की हालत में था। दुल्हन को जब इस बात का अहसास हुआ तो वह भड़क उठी। उसने शादी से इन्कार कर दिया। काफी मान-मनौव्वल के बाद जैसे-तैसे मामला सुलझा तो दुल्हन सात फेरे लेने को तैयार हो गई, लेकिन बताया जा रहा कि फेरे लेने के बाद दूल्हे ने फिर से शराब गटक ली।

    पढ़ें-चार बच्चों के पिता संग युवती फरार, पकड़ी गई तो करने लगी ये जिद
    इस हरकत के बाद दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। शनिवार सुबह बरात की विदाई का वक्त हुआ तो दुल्हन साथ जाने को तैयार नहीं हुई। बड़े-बुजुर्गों ने मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद दोनों पक्ष डालनवाला थाने पहुंच गए। इस मामले में आराघर चौकी पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही है।

    पढ़ें:-शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन